यूक्रेन में महिलाएं खुद क्यों बना रही है बम |
यूक्रेन संकट मे अपने शहर की हिफ़ाज़त के लिए औरतें बना रही हैं बम, और ये उनकी मजबूरी कहें या आखरी रास्ता
ये औरते बीयर की खाली कांच की बोतलों से बना रही हैं बम||
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का तीसरा दिन है और रूस की ओर से हमले और तेज़ हो गए हैं.
रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीएव के बेहद नज़दीक पहुंच चुकी है और इसी के तहत कीएव के मेयर ने सोमवार तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा कर दी है.
एक ओर जहां वैश्विक स्तर पर ज़्यादातर देश रूस के इस क़दम की आलोचना कर रहे हैं वहीं कुछ देश रूस के इस क़दम पर उसके साथ भी हैं. यही हाल रूस में भी है. एक ओर जहां कुछ लोगों ने राष्ट्रपति पुतिन के इस क़दम को आत्मरक्षा के तौर पर संबोधित किया है वहीं मॉस्को में इस हमले के ख़िलाफ़ कुछ लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं.