लखनऊ मे हॉस्पिटल ने मरीज के परिजनों को 3.5लाख का बिल थमाया /मरीज ने बुलाई पुलिस
सन हॉस्पिटल गोमतीनगर स्वास्थ्य विभाग का छापा
लखनऊ CMO का सन हॉस्पिटल पर छापा |CMO ने सन हॉस्पिटल से मांगा बिल का रिकॉर्ड |मरीज के परिजनों ने सन हॉस्पिटल पर लगाया था साढ़े 3 लाख जबरन वसूलने का आरोप |सुल्तानपुर से महिला मरीज को इलाज के लिए लखनऊ लाए थे परिजन | सन हॉस्पिटल ने तीन दिन में साढ़े 3 लाख का बिल बनाया|परिजनों ने सन हॉस्पिटल से मांगा बिल तो संचालक ने परिजनों को बंधक बना कर पीटा| स्वास्थ्य विभाग ने सन हॉस्पिटल पर शुरू की जांच|
मरीज के इलाज का बिल रिकॉर्ड नहीं दे पाया सन हॉस्पिटल |पीड़ित परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने दिया आश्वासन जल्द सन हॉस्पिटल पर होगी बड़ी कार्रवाई | लखनऊ जिला अधिकारी को दिया जाएगा जांच रिपोर्ट सन हॉस्पिटल को बंद कराने की होगी कार्यवाही,
आए दिन चर्चा में रहता है सन हॉस्पिटल| मरीजों को बंधक बना कर जबरन वसूला जाता है रुपए |रुपए ना मिलने पर सन हॉस्पिटल संचालक करता है गुंडागर्दी |कोरोना काल में भी मरीजों से मनमानी रुपए वसूलने के लगे हैं तमाम आरोप |पुलिस ने सन हॉस्पिटल पर दर्ज की गंभीर धाराओं में मुकदमा,मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू कि मामले की जांच*