सैकंड स्टेट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन भारतखंडे ऑडिटोरियम,केसर बाग में आयोजित किया गया

0
6c699df7-947c-4280-a390-84a0d8f42d33


लखनऊ संवाददाता-प्रियंका| इनसाइड कंट्री न्यूज़ (हिंदी)सैकंड स्टेट लेवल चैंपियनशिप में सभी श्रेणी के विजेता फरीद अहमर जिन्हें मिला चार लाख का नकद इनाम-मेन फिजिक्स विनर पवन यादव एवं क्लासिक फिजिक्स विनर अनुराग रहे ||
सैकंड स्टेट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन भारतखंडे ऑडिटोरियम,केसर बाग में आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद, सीतापुर उत्तर प्रदेश रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन नवल किशोर त्रिपाठी एवं आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल & भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के अन्य अन्य जिलों से लगभग 330 एथलीक ने भाग लिया, जिन्हें ग्यारह ग्यारह हजार का इनाम दिया गया।
इस चैंपियनशिप में पुरुषों व महिला बॉडी बिल्डर्स के लिए कई भार वर्ग की श्रेणियां थीं.
माई ओलंपिया फिटनेस जिम के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई के उपाध्यक्ष नागेशराज ने बताया कि अनुशासन और मेहनत से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। हमें अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए। संतुलित आहार लेने चाहिए।
इस अवसर एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा, अनिल रस्तोगी, ट्रांस गोमती इकाई अध्यक्ष शीलू जैसवाल, इन्दिरा नगर इकाई सचिव अविनाश जैसवाल, सुनील रावत एवं वरिष्ठ अधिकारी, राजनीतिक नेता गण, आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिक & अधिवक्ता गण & बॉलीवुड अभिनेता, अभिनेत्री की मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!