भारतीय नागरिक बिना वीजा पासपोर्ट के कैसे पहुंच गए बांग्लादेश

0
Screenshot_2024_0114_112300

बिना वीजा और पासपोर्ट के भारतीय नागरिक पहुंच गए बांग्लादेश, असल में हुआ की मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को कथित तौर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा है. शनिवार को घने कोहरे के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरने में असमर्थ होने के बाद, उड़ान को असम शहर से 400 किलोमीटर से अधिक दूर ढाका की ओर मोड़ दिया गया.
फ्लाइट में सफर कर रहे मुंबई युवा कांग्रेस पूर्व प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर ने एक पर पोस्ट करके बताया कि इम्फाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहा हु, X पोस्ट में कहा कि वह मुंबई से गुवाहाटी के लिए उड़ान में सवार थे जब इसे डायवर्ट कर दिया गया.
उन्होंने लिखा ”मैंने मुंबई से गुवाहाटी के लिए IndiGo6E की उड़ान 6E 5319 ली. लेकिन घने कोहरे के कारण फ्लाइट गुवाहाटी में नहीं उतर सकी. इसके बजाय, बिना किसी पूर्व सूचना के ढाका में उतरा विमान ,” उन्होंने लिखा, कि विमान में सवार सभी यात्री अपने पासपोर्ट के बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे. ठाकुर ने कहा, यात्री अभी भी विमान के अंदर हैं.” “मैं अब 9 घंटे से विमान के अंदर फंसा हुआ हूं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर (इम्फाल) के लिए रवाना हुआ. देखते हैं मैं गुवाहाटी कब पहुंचता हूं और फिर इम्फाल के लिए उड़ान कब भरूंगा.”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा. “यह स्पष्ट नहीं है कि उड़ान को ढाका की ओर क्यों मोड़ा गया. इंडिगो ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.”
मगर बिना वीजा पासपोर्ट के अचानक से इन यात्रियों का दूसरे देश में पहुंच जाना आश्चर्यचकित करता है ||

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!