प्रयागराज – अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर 25 हजार का इनाम हुआ घोषित।

प्रयागराज – अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर 25 हजार का इनाम हुआ घोषित।
हत्या का प्रयास और रंगदारी वसूली के मामले में अली समेत सात लोगों पर घोषित हुआ 25-25 हजार का इनाम।
व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दिसंबर में आया था सामने।
अतीक अहमद फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में हैं बंद।
अली के खिलाफ 21 दिसम्बर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा हुआ था दर्ज, अली तभी से चल रहा है फरार।।