क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम कर रही है

0

बाराबंकी (संवाददाता -शिवशंकर )

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं

 

 

तो दूसरी तरफ हैदर गढ़ क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम कर रही है

 

 

 

क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ ने शराब माफिया प्रदीप जयसवाल नवीन जयसवाल के ऊपर बड़ी कार्यवाही की है

 

 

प्रदीप जायसवाल एक शराब माफिया है जिसके ऊपर डॉक्टर बीनू सिंह का हंटर चला है

 

 

प्रदीप जयसवाल अवैध तरीके से चल और अचल संपत्ति अर्जित की है जिसके ऊपर आज डॉक्टर बीनू सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है

 

 

 

प्रदीप जयसवाल और नवीन जयसवाल दोनों अवैध शराब का कारोबार करते हैं दोनों पर क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ का चाबुक चलते ही उनके सुर में हुआ बदलाव

 

 

अवैध शराब के कारोबार से बेनामी अवैध धन अर्जित कर अवैध चल ,अचल संपत्ति हैदर गढ़ कोठी मार्ग पर बना हुआ है

 

 

जिसमें अवैध बेनामी घर और अवैध बेनामी हाता बना हुआ है जिसको आज कुर्क किया जा रहा है

 

क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ डॉक्टर बीनू सिंह ने पूर्व में भी जहां पर भी इनकी पोस्टिंग रही है इस प्रकार के कार्यों को करने में हमेशा से ही आगे रही हैं

 

 

जिस प्रकार से बिना डरे एक महिला अफसर होते हुए इतनी निडरता और भयमुक्त होकर अपराधियों के ऊपर बुलडोजर चलाने का काम कर रही हैं सोचने योग्य है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!