दिल्ली -श्रद्धा- मर्डर केस : हत्यारे आफताब ने श्रद्धा के मर्डर के बाद घर बुलाई थी दूसरी लड़की | उसी कमरे में सोया था

इनसाइड कंट्री न्यूज़( संवाददाता) दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड ने पुरे देश को हिला कर रख दिया था| वही श्रद्धा मर्डर केस में एक नई जानकारी सामने आई है. पुलिस जांच में पता चला है कि श्रद्धा की हत्या करने के कुछ दिन बाद ही हत्यारे आफताब ने अपने कमरे में एक लड़की को भी बुलाया था. वह उस लड़की के साथ उसी कमरे में सोया था, जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. लड़की के आने से पहले ही आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर बेड में छिपा दिया था.पुलिस के मुताबिक डेटिंग ऐप से इस लड़की को बुलाया गया था और उसी कमरे में लड़की के साथ आफताब सोया था जहां श्रद्धा का मर्डर किया गया था | एक जानकारी यह भी निकल कर आ रही है कि आफताब का संबंध अन्य कई लड़कियों के साथ था वह डेटिंग ऐप के जरिए नए-नए नंबरों से अलग-अलग लड़कियों से मिलता था || श्रद्धा मर्डर केस में आफताब से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आ रही हैं | वहीं पुलिस ने आफताब का नारको टेस्ट कराने की भी मांग की है जिससे उसके अन्य काले कारनामे भी सामने आ सके | Inside Country News