कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,सौ करोड़ 28 लाख की की संपत्ति की कुर्क।

इनसाइड कंट्री न्यूज़ -संवाददाता (कासगंज) योगी सरकार का बुलडोजर उत्तर प्रदेश में अब तक कई भू माफियाओं और बिल्डर्स को सबक सिखा चुका है| जनपद कासगंज पुलिस ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के आदेशानुसार अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त पर बड़ी कार्यवाही की है जहां पुलिस ने सौ करोड़ अट्ठाइस लाख साठ हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
जी हां हम आपको बतादें कि थाना पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन की चैयरमेन के पति नफीस अहमद उर्फ कालिया के विरुद्ध कार्यवाही हुई है पुलिस के मुताबिक अभियुक्त 1993 से अपराध जगत में सक्रिय रहते हुए समाजविरोधी कार्य कर धन से चल अचल संपत्ति अर्जित की थी जिसपर पुलिस व राजस्व टीम की बडी कार्यवाही मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से यूपी में बुलडोजर ने जगह-जगह अवैध संपत्तियों को या तो ढा दिया है या तो कर कर दिया है इसका असर भी देखने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश में भूमाफिया इतने सक्रिय नहीं है जितना पिछली सरकारों में रहे हैं|
Inside Country News