विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वप्न फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय शौर्य ने मई भारत के साथ मिलकर आयोजित किया स्वच्छता अभियान

0
5e272315-3494-42e9-887e-5d0407a2a391

इनसाइड कंट्री न्यूज़(हिंदी) संवाददाता -प्रियंका /लखनऊ में वैसे तो पर्यावरण दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए पर स्वप्न फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय शौर्य द्वारा मनकामेश्वर घाट पर आयोजित स्वच्छता अभियान अपने में एक दम अलग ही था क्योंकि इसमें अधिक संख्या में युवाओं ने भाग लिया था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गेश त्रिपाठी मौजूद रहे जो कि एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज भी रहे हैं । उन्होंने न सिर्फ युवाओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि जलवायु परिवर्तन के बारे में भी युवाओं को अवगत भी कराया और ऐसे स्वच्छता अभियान को लगातार करते रहने की सलाह भी दी, माई भारत / नेहरू युवा केंद्र की तरफ से डी.वाई.ओ श्री विकास सिंह जी भी युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे । स्वप्न फाउंडेशन के भूमित्र इनिशिएटिव के अंतर्गत नदी की सफाई भी की गई तथा प्रोजेक्ट हेड शिवम् सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से 150 युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें लगभग दो घंटे गोमती नदी के किनारे सफाई करी तथा डालीगंज के इलाके में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया । कार्यक्रम में श्री दुर्गेश जी ने प्रधान मंत्री जी के निर्देशानुसार सभी युवाओं को एक पेड़ मा के नाम लगने के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा कम से कम प्लास्टिक उपयोग करने की सलाह दी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!