विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तर प्रदेश में पहली बार लखनऊ में 5 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित किया ||

164fd036-d687-4b0c-9a51-a0c23a2cd4b9

इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी /लखनऊ:संवाददाता-विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्तर प्रदेश में पहली बार, क्लाइमेट पर चर्चा ने विभिन्न युवा-नेतृत्वित संगठनों , लखनऊ फार्मर्स मार्केट , नमामी गंगे एवं अवध वन प्रभाग के सहयोग से लखनऊ में 5 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक युवाओं ने डिजिटल और ज़मीनी स्तर पर भागीदारी की, जिससे यह आयोजन एक सशक्त जनआंदोलन बन गया।
प्रमुख गतिविधियाँ -नदी सफाई अभियान ( मनकामेश्वर उपवन घाट ) , प्लॉगथॉन 2.0 (कुकरैल वन क्षेत्र), पौधारोपण भंडारा, इंस्टाग्राम लाइव सत्र, बीज प्रसारण गतिविधि, जलवायु संवाद (वॉक स्पोक), वॉकाथॉन 2.0, कागज़ी थैला , कपड़े का थैला और बीज बॉल निर्माण कार्यशाला, प्लास्टिक अपसाइक्लिंग एवं ग्रीन चैंपियनों का सम्मान समारोह, जनसंपर्क, संवाद और पर्यावरणीय जागरूकता ।

इस मुहीम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में नेतृत्व की भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना, और “जागरूकता से क्रिया की ओर” की सोच को मज़बूत बनाना एवं युवाओ में हरित चेतना का तेज़ी से विस्तार करना.
क्यूंकि अब नहीं तो कब ? हम नहीं तो कौन!

About Author

error: Content is protected !!