यूपी में टल सकते हैं पंचायत चुनाव
इनसाइड कंट्री न्यूज़ :उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव टल सकते हैं |
नगर विकास विभाग के पत्र ने अटका दी चुनावी प्रक्रिया।
यूपी में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया टलने के संकेत।
नगर विकास विभाग ने पंचायतीराज विभाग से 21 मई के पत्र को निरस्त करने का अनुरोध किया।इस शासनादेश में नए निकायों के सुझाव व सीमा विस्तार पर लगी रोक।
अब पंचायत चुनावों में होगी और देरी।
जब तक नगर विकास विभाग का ये आदेश वापिस नहीं होगा, चुनाव प्रक्रिया बाधित हो सकती है।