दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स पहुंची राजधानी लखनऊ | बुधवार उन्होंने सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की। 

0
Screenshot_2022_1207_212054

रिपोर्ट :आकांक्षा/इनसाइड कंट्री न्यूज़ -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलिण्डा गेट्स ने की मुलाक़ात |गेट्स ने कहा की भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है उत्तर प्रदेश |मिलिंडा गेट्स ने यूपी के ग्रोथ मॉडल की सराहाना की|संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बीएमजीएफ का रचनात्मक सहयोग उपयोगी रहा |
स्वास्थ्य,शिक्षा, पोषण व कृषि आदि क्षेत्रों में यूपी को लॉजिस्टिक और टेक्निकल सपोर्ट बढ़ाएगा गेट्स फाउंडेशन|
यूपी की बड़ी और सघन आबादी के बीच कोविड प्रबंधन का जैसा काम हुआ, उससे दुनिया को सीखना चाहिए|
महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी की नीतियों ने साबित किया महिलाएं भी कर सकती हैं नेतृत्व| यह कहना गलत न होगा कि जबसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कमान संभाली है तो यूपी मॉडल देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहा है ||

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!