लखनऊ :इंदिरा नगर में धन दुगना का लालच देकर || कंपनी मालिक लाखों की ठगी करके हुआ फ़रार

0
Screenshot_2022_1029_182345

लखनऊ:संवाददाता /इनसाइड कंट्री न्यूज़
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परिचित ने धन दोगुना करने का लालच देकर की लाखों रुपए की ठगी।
लालच में आकर परिचित ने किया लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट।
और अपने जानने वालों को भी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले मुनाफे को बता कर कराया इन्वेस्टमेंट।
समाज सेवा फाउंडेशन और समाज म्यूच्यूअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के नाम पर ठगी।
योजना के झांसे में आकर दर्जनों लोगों ने किया इंस्ट्रूमेंट।
जनवरी 2019 में हुई थी ठगी करने वाले व्यक्ति से मुलाकात।
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुला था कंपनी का कार्यालय।
कार्यालय बंद कर पूरी कंपनी सामान समेटकर हुई फरार।
धन दोगुना करने के झांसे में आए लोगों ने किया इन्वेस्टमेंट।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा मामले की छानबीन में जुटी|

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!