रेप पीड़िता द्वारा मुकदमे में सुलाह न लगाने पर असंद्रा थाना अध्यक्ष पर अभद्रता पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप |एसपी से शिकायत की

संवाददाता (शिव शंकर )बाराबंकी। असंद्रा क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के एक वार्ड निवासी रेप पीड़िता को मुकदमे में सुलाह के लिए असंद्रा पुलिस व पूर्व चेयरमैन द्वारा सिद्धौर चौकी पर बुला बुला कर दबाव बनाया जा रहा। इसका विरोध करने पर असंद्रा थानाध्यक्ष पर अभद्रता करने व फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देने का आरोप है। पीड़िता व उसके पति ने मंगलवार को इसकी शिकायत एसपी कर कार्रवाई की मांग की है। इसकी जांच अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों से करने की भी मांग की है। क्योंकि पीड़िता का आरोप है कि मुकदमे के विवेचक के संरक्षण में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उसके परिवार को जान से मारने धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार घर छोड़ने पर मजबूर है। क्योंकि असंद्रा पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र में जंगलराज कायम है। लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
क्योंकि थानाध्यक्ष व विवेचक के कहने पर सुलाह न करने पर
अभद्रता करने व फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप है। इसकी शिकायत एसपी अनुराग वत्स व डीएम डा. आदर्श सिंह समेत सीएम, डीआईजी, महिला आयोग, आईजी आदि को पत्र भेजकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग है||Inside Country News