लखनऊ सेक्टर 11 इंदिरा नगर की जर्जर सड़क को लेकर किया गया जोरदार प्रदर्शन

(संवाददाता इनसाइड कंट्री न्यूज़ )आज इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी एवं महामंत्री सुशील कुमार बच्चा की अगुवाई में आज दर्जनभर समाजसेवियों ने सेक्टर 11 मुख्य मार्ग पर 26 मई से पानी की पाइप फटने से 30 मीटर रोड पूरी तरह धस गई थी उसके बाद महासमिति ने इसे बनवाने के लिए बैठक बुलाई थी बैठक की जानकारी मीडिया को दी गई थी जिसे प्रमुखता से उठाने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हुआ जबकि इस सड़क से दर्जनों कालोनियों तथा मोहल्ले के लोग गुजरते हैं उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है यह सड़क पूरी तरह जर्जर होती जा रही है नगर निगम के उच्च अधिकारियों को बराबर जानकारी भी दी जा रही है उसके बावजूद भी काम नहीं हुआ केवल धसी रोड पर अधूरी गिट्टी डाली गई है और नगर निगम का बोर्ड लगातार सड़क बाधित है।आज महासमिति के पदाधिकारियों की नाराजगी एवं विरोध के चलते नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई और जल्द रोड बनाने की अपील की गई।नाराजगी व्यक्त करने वालों में सुभाष शर्मा, प्राची श्रीवास्तव, सुरेश पांडे, विनोद चौधरी, महेश वाल्मीकि समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।