लखनऊ के नाका थाना अन्तर्गत प्रीत मार्किट में बड़ा छापा || कॉपीराइट वाले मोबाइल को बेचने पर इन दोनों दुकानों पर पड़ा छापा

लखनऊ के नाका थाना अन्तर्गत प्रीत मार्किट में बड़ा छापा
|विनायक व राज मोबाइल शॉप प्रीत मार्किट में दुकानों पर दिल्ली से आई टीम ने मारा छापा |कॉपीराइट वाले मोबाइल को बेचने पर इन दोनों दुकानों पर पड़ा छापा |लावा मोबाइल कंपानी के अधिकारियों ने दिल्ली से आई टीम के साथ मारा छापा
|लाखो रुपये के कॉपीराइट मोबाइल बरामद |
लाखन सिंह एडवोकेट लावा (लोकल कमिश्नर के साथ) मिलकर मारा छापा | नाका पुलिस के अम्बर मार्किट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार व नाका पुलिस टीम के सहयोग से हुई दोनो दुकानों पर लावा मोबाइल की कंपनी की टीम की बड़ी कार्यवाही ||