राष्ट्रपति चुनाव के लिए एकजुट हो पाएगा विपक्ष? ममता को मिला सोनिया गांधी का साथ

इनसाइड कंट्री न्यूज़ /
आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से की गई पहल को कांग्रेस का साथ मिला है। बनर्जी की ओर से विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाने की पहल किए जाने के बाद शनिवार को कहा कि यह आपसी मतभेदों से ऊपर उठने का समय है और एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना जाए जो संविधान और देश की संस्थाओं की रक्षा कर सके।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर उनसे नई दिल्ली में 15 जून को प्रस्तावित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के वास्ते एक साझा रणनीति तैयार की जा सके/राष्ट्रपति चुनाव के लिए एकजुट हो पाएगा विपक्ष? ममता को मिला सोनिया गांधी का साथ