‘जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ’ ने बड़े मंगलवार पर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की

लखनऊ (इनसाइड कंट्री न्यूज़)जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बड़े मंगल पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर चर्चा हुई।
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल बड़ी आस्था के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जाता है तथा बड़े धूमधाम से पूजा-अर्चना होती है इसलिए इस बड़े मंगल पर मुख्यमंत्री से अनुरोध कर अपील की गई है कि बड़े मंगल के प्रति समाज की आस्था को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
बैठक में अमित कुमार शुक्ला, उमंग निगम ,,अभिनव त्रिपाठी आकिल सईद बबलू, राम कुमार धानुक, अनुराग भदौरिया, विजय प्रकाश श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी रहे शामिल।