414 फ़ीट लम्बा भारतीय जलसेना का युद्धपोत INS गोमती अब लखनऊ की बढ़ाएगा शान | गोमती तट पर बनेगा संग्रहालय|

0
Screenshot_2022_0513_214507

ब्यूरो रिपोर्ट(इनसाइड कंट्री न्यूज़ ) राजधानी लखनऊ में बनेगा नौसेना शौर्य स्मारक |

नौसेना से सेवानिवृत्त INS गोमती युद्धपोत लखनऊ आएगा | नौसेना के शौर्य स्मारक में होगा बेहतरीन म्यूजियम |म्यूजियम में युद्धपोत के सारे लड़ाकू उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा |म्यूजियम के आसपास म्यूरल गैलरी, हर्बल गार्डन, रेस्टोरेंट भी होंगे |मनोरंजन स्थल, लैंडस्कैपिंग, कॉन्प्लेक्स ओपन एयर थिएटर की भी होगी व्यवस्था

|28 मई को यूपी को मिलेगा नौसेना का सेवानिवृत्त INS गोमती |प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम मुंबई में आधिकारिक तौर पर प्राप्त करेंगे |126 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़ा युद्धपोत के पार्ट्स अलग कर सड़क मार्ग के जरिए आएगा लखनऊ |युद्धपोत के साथ RAW राडार, एंकर, मिसाइल लॉन्चर, लार्ज प्रोपेलर, C हैरियर एयरक्राफ्ट, स्मार्ट टारपीडो लॉन्चर, शिप मैनगन, एके 725 C किंग हेलीकॉप्टर वह भी लखनऊ जाएगा | INS गोमती 19 मार्च 1984 को हुआ था लांच |34 वर्ष की शानदार सेवा के बाद नौसेना से हुआ है सेवानिवृत्त/

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!