बाराबंकी में आल्टो कार से आये बकरी चुराने चोर

0
IMG-20220508-WA0004

सुबेहा बाराबंकी
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गेरावा
व त्रिमहनपुरवा गांव से शुक्रवार
की बीती रात बकरी चुराकर अल्टो कार से भाग रहे अज्ञात चोरो को डायल 112युपी पुलिस ने धर दबोचा
लेकिन अन्धेरे का फायदा उठाते हुए बकरी से लदी अल्टो कार को छोडकर अज्ञात चोर वाहन छोडकर फरार हो गये । पुलिस ने कार पर लदी आधा दर्जन से अधिक बकरियो को बरामद करते हुए स्वामियो के सुपुर्द कर दिया है और अल्टो कार को हिरासत मे लेकर अज्ञात चोरो की तलाश मे जुट गयी है ।जानकारी के अनुसार बीती रात उक्त थाना क्षेत्र के त्रिमहन पुरवा मजरे मन्गौवा
गांव निवासी साहब प्रसाद पुत्र राम पाल की दरवाजे के सामने बंधी दो बकरियो को व
दिनेश की 5 बकरिया को अज्ञात चोरो ने भाजपा की लगी झंडी
आल्टो कार यू पी 32 सी एस 7619 पर बकरियो को लादकर भागने लगे जिसकी जानकारी ग्रामीणो को होने पर तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर ड्यूटी पर तैनात एस आई हीरा लाल,
कान्स्टेबल पीर अली ,चालक रमेश कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुच गये और भाग रहे वाहन का पीछा कर लिया हैदरगढ शुक्लबाजर रोड स्थित शतबर पुर पैट्रोल पम्प के समीप वाहन को पकड लिया इतनी ही देर मे अन्धेरे का फायदा उठाये वाहन छोडकर फरार हो गये पुलिस ने गाड़ी को कब्जे मे लेकर अज्ञात चोर की तलाश मे जुट गयी है तथा बकरियो को उनके स्वामी को सौपते हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!