सहायक नगर निगम आयुक्त डॉ प्रज्ञा सिंह ने शिवाजीपुरम मे घरों के सामने अतिक्रमण व नालियों पर अवैध कब्जे का निरीक्षण किया | इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने जर्जर सड़कों का दौरा किया

आज इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने जर्जर सड़कों का दौरा किया तथा रोष जताया |महासमिति के अनुरोध पर सहायक नगर आयुक्त डॉ प्रज्ञा सिंह ने शिवाजी पुरम में घरों के सामने अतिक्रमण तथा नाला नालियों पर अवैध कब्जे का निरीक्षण किया|
लखनऊ 1 मई दिन रविवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने इंदिरा नगर सहित आसपास की कालोनियों में जर्जर सड़कों का दौरा किया |
इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने रोष प्रकट करते हुए बताया आज इंदिरानगर आवासी महासमिति ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों का दौरा करके देखा कि सेक्टर 11 चौराहे तथा सेक्टर 14 वाली सड़क जो रानी लक्ष्मी बाई स्कूल की तरफ आती है दीनदयाल पुरम कॉलोनी तथा तकरोही बाजार से पुलिस चौकी तक तथा 7 महीने पहले सुरेंद्र नगर से किशोरीलाल चौराहे तक लोकार्पण के बाद सड़क नही बनी साथ ही अन्य समस्याओं को भी देखा गया। शिवाजी पुरम के गेट पर काफी दिनों से पानी का लीकेज के अलावा विभिन्न वार्डों में अंडरग्राउंड गैस पाइप डालने के उपरांत सड़क के किनारे टाइल्स उखाड़ने के बाद सही नहीं होने पर गड्ढे देखे गए जिस पर महासमिति के प्रतिनिधि मंडल ने काफी रोष व्यक्त किया।
श्री बच्चा यह भी बताया महासमिति की आवाज पर सभी वार्डों में अवैध कब्जे को लेकर आज सहायक नगर आयुक्त डॉ प्रज्ञा सिंह ने अपनी टीम के साथ शिवाजी पुरम कॉलोनी पहुंची उन्होंने देखा कि घर के सामने जिन निवासियों के घरों के सामने अवैध तरीके से लोहे की जाली लगाने तथा नाला नालियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार वर्मा भी मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, सुभाष शर्मा, पी.के. जैन ,सुरेश पांडे ,कन्हैया लाल गुप्ता ,विनोद चौधरी के अलावा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।