4 बीघा गेहूं की फसल मे दबंगो ने लगा दी आग || पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर

- बाराबंकी के थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानीपुर गांव में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पीड़ित किसान संदीप कुमार पिता गजोधर जो की अपने खेत को गेहूं की मडाई करवाने ट्रैक्टर और थ्रेशर लिए खेत को जा रहे थे तभी दबंग लोगों ने ट्रैक्टर को खेत ले जाने के लिए मना करते हुए लाठी दंडों से मारने पीटने लगे और इतनी घटना होने के बाद प्रार्थी ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थी और उसके परिजनों को ही उठा कर देवां कोतवाली मे बंद कर दिया तभी गाँव के कुछ लोगों ने फोन करके बताने लगे की आपके गेहूँ जल रहे हैं इतनी बात सुनकर प्रार्थी खेत पहुंच कर दबंग लोगों से पूछताछ करने लगा कि आप लोगों ने मेरे गेहूं के 4 बीघा खेत की इकट्ठा बोझ में लगाई आग जिस पर फसल हुई जलकर राख तभी दबंगों ने उसे और उसके परिवार वालों को आग में ढकेल दिया
प्रार्थी ने देवा थाना में एफ आई आर दर्ज करवाने गए तो वहां की पुलिस ने एफ आई आर नहीं दर्ज की और झूठा आश्वासन देकर लौटा दिया थाने की पुलिस ने कहा कि जाओ जाओ हम सब देख लेंगे
अब इसमें देखने वाली बात यह होगी कि बाराबंकी के तेज पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा इसमें क्या कार्रवाई की जाएगी