चन्द्रिका देवी मंदिर मार्ग मे नूडल्स फैक्ट्री द्वारा केमिकल युक्त पानी से हादसा की आशंका

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास रास्ते मे एक नूडल्स फैक्ट्री से निकलने वाली राख,जले कोयले के अवशेष के साथ कई तरह का केमिकल युक्त कचरा खुली सड़क पर बहाया जा रहा है.ग्रामीणों में आक्रोश बोले जल्द ही जरा नहीं रुका तो डीएम से करेंगे शिकायत और सड़क पर देंगे धरना.
बीकेटी तहसील के ग्राम पंचायत कठवारा में प्राथमिक विद्यालय नलखेड़ा के पास एक नूडल्स फैक्ट्री मालिक द्वारा एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी सड़क पर जा पाया जा रहा है जबकि नियम यह है कि फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा ही समुचित जगह के द्वारा ही निकाला जाना चाहिए|
यह सब हो रहा है मां चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर जहाँ चल रही फैक्ट्री के पीछे गोमती नदी के तट पर स्थित भगवान शंकर के मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर जहां फैक्ट्री से निकलने वाली राख,जले कोयले के अवशेष से लेकर कई तरह का केमिकल युक्त कचरा फेंका जा रहा है|
इसके चलते कई तरह का प्रदूषण तो हो ही रहा है वही मंदिर के नजदीक कूड़े का बड़ा ढेर भी लग गया है वहीं सड़क पर बहाए जा रहे केमिकल युक्त कचरे वाले पानी से सड़क से जाने आने वाले हजारों लोग दो या चार पहिया द्वारा मलिहाबाद, मॉल, चन्द्रिका देवी कठवारा गांव,हरदोई आदि जगह जाते है इस समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है|
मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालु को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है वही संक्रमण के शिकार होने का खतरा भी बढ़ रहा है , स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे, रोज निकलने वाले वाहन चालक सभी परेशान है संक्रमण का खतरा तो है ही वही सड़क पर बह रहे गंदे पानी से यदि कोई दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गंभीर रूप से चोटिल भी हो सकता है|| तो उसका जिम्मेदार कौन होगा | नूडल्स फैक्ट्री द्वारा यदि यह केमिकल युक्त कचरा खुले में बहाया और फेंका जाता रहेगा तो भविष्य मे नल से निकलने वाला पीने वाला पानी भी दूषित हो सकता है, ग्रामीणों गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है|
मामले को लेकर गांव के धीरेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने फैक्ट्री मालिक को इस बारे में बातचीत की कोशिश की लेकिन बातचीत का कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद अब ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की योजना बनाई है वहीं ग्रामीणों ने जल्द इस समस्या का हल नहीं निकलता है तो सड़क जाम कर धरना देने की बात भी कही है|ग्रामीणों के अनुसार कुछ समय पहले ही गांव से कुछ दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय मल्हानखेड़ा के पास ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन गाटा संख्या 1878 पर फलपट्टी अधिनियमो पर अवैध कब्जा करके एक नूडल्स फैक्ट्री लगाई थी प्रतिदिन के हजारों लीटर पानी की निकासी में खुलेआम चंद्रिका देवी रोड पर खुलेआम बहाने लगे.
इसकी वजह से आसपास के गांव का जलस्तर दूषित हो रहा ह, जल और भूमि प्रदूषण की हो रहा है जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों मे संक्रमण भी कर सकता है और गंभीर की तबीयत में भी आ सकते हैं| इस संबंध में धीरेंद्र सिंह समेत ग्रामीणों द्वारा जब एसडीएम बीकेटी का सीयूजी नंबर 94544 16493 पर फोन मिलाया गया तो किसी कारणवश उनका फोन रिसीव नहीं हुआ ||
देखना होगा संबंधित अधिकारी इस पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं या ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम और धरना देने के बाद ही अधिकारियों की नींद खुलती है|