इस्कॉन भगवत गीता सेमिनार की सफलता के बाद 300 से ज्यादा भक्तों ने पहली कक्षा बड़े ही उत्साह से प्रारंभ की

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ :लखनऊ ) श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मंदिर,सेक्टर एफ,सुशांत गोल्फ सिटी,लखनऊ स्थित इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास प्रभु जी द्वारा पूर्व में सम्पन्न हुए सेमिनार के क्रम में ही 64 भक्ति वृक्ष कक्षाओं के आज प्रथम दिवस पर 300 से ज्यादा भक्तों ने अत्यंत उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें लखनऊ शहर के ही कई डॉक्टर्स,इंजीनियर,शिक्षक एवम् अन्य पेशों से भी आए भक्त शामिल थे।
आज के भक्ति वृक्ष की प्रथम कक्षा में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास प्रभु जी ने बताया कि हम शरीर नहीं आत्मा हैं और हम सदा से थे सदा से हैं और सदा रहेंगे,प्रभु जी ने बताया कि हम परमात्मा के अंश हैं,यह भौतिक शरीर नाशवान है, अतः यदि हमें वास्तविक आनंद चाहिए तो हमें अपने इस भौतिक शरीर की आसक्ति न करके परम भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में रत रहना चाहिए तभी हमें वास्तविक आंतरिक आनंद की प्राप्ति होगी क्योंकि आत्मा परमात्मा का है अंश है और परमात्मा की सेवा ही हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए |सत्संग चर्चा के पश्चात् शहर भर से आए भक्तों ने स्वादिष्ट महा प्रसादम भंडारा का आनंद लिया एवं भगवद गीता पर आधारित भक्ति वृक्ष की 64 कक्षाओं को पूर्ण करने का संकल्प लिया |