गन्ने का रस पीने वाले हो जाएं सावधान || गन्ने का रस कहीं अस्पताल ना पहुंचा दे आपको

0
Screenshot_2022_0426_221634

गन्ने का रस पीना लगभग सभी को पसंद आता है मगर क्या आप जानते हैं कि गन्ने के रस में जितने फायदे होते हैं उससे कहीं ज्यादा उसके नुकसान भी हो सकते हैं अगर सावधानी से गन्ने का रस ना पिया जाए तो वह आपको अस्पताल भी पहुंचा सकता है|

गन्ने से रस निकालने के बाद कुछ ही देर में यह ऑक्सीडाइज हो जाता है, जिससे इसमें संक्रमण का खतरा बढञ जाता है। इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि, गन्ने का निकाले जाने के तुरंत बाद ही पी लें।

-ज्यादातर दुकानों पर गन्ने का रस निकालने के लिए चरखी का इस्तेमाल किया जाता है। यह चरखी सही तरह घूमें इसके लिए इनपर खास तरह का तेल लगाया जाता है। अगर ये तेल गलती से पेट में चला जाए, तो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

-कई चरखियों पर देखने में आया है कि, लोग गन्‍ने को बिना धोए उसका रस निकाल लेते हैं, इसमें खेत से निकलने पर मट्टी, धूल तो लग ही जाती है, साथ ही कई तरह के बेक्टीरिया भी इसमें लग जाते हैं, जो शरीर में जाने पर सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं।

-खून पतला करता है

गन्ने के रस में पोलिकोसनॉल तत्व पाया जाता है, जिससे खून पतला होता है। ऐसे में हाई बीपी के मरीजों को गन्ने के रस का ज्यादा सेवन करना नुकसान दे साबित हो सकता है।गन्ने से रस निकालने के बाद कुछ ही देर में यह ऑक्सीडाइज हो जाता है, जिससे इसमें संक्रमण का खतरा बढञ जाता है। इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि, गन्ने का निकाले जाने के तुरंत बाद ही पी लें।

-ज्यादातर दुकानों पर गन्ने का रस निकालने के लिए चरखी का इस्तेमाल किया जाता है। यह चरखी सही तरह घूमें इसके लिए इनपर खास तरह का तेल लगाया जाता है। अगर ये तेल गलती से पेट में चला जाए, तो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

-कई चरखियों पर देखने में आया है कि, लोग गन्‍ने को बिना धोए उसका रस निकाल लेते हैं, इसमें खेत से निकलने पर मट्टी, धूल तो लग ही जाती है, साथ ही कई तरह के बेक्टीरिया भी इसमें लग जाते हैं, जो शरीर में जाने पर सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं।

तो आप भी रहें सावधान यदि आप भी गन्ने का जूस पीते हैं तो आप भी सावधानी से जूस पिये  और गर्मी में अपने आप को स्वस्थ रखें |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!