हेलीकॉप्टर में कीजिए ₹999 में सफर || उत्तर प्रदेश सरकार की मुहिम जल्द लायेगी रंग

संवाददाता सौरभ /इनसाइड कंट्री न्यूज़ )अगर आप हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं || आपकी पॉकेट आपको हवाई यात्रा पर जाने से रोक रही है.तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी जैसी होगी ||उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुत ही जल्द टूरिस्ट हेलीपैड बनने जा रहा है. कोरोना आने के बाद से सबसे ज्यादा बुरा असर टूरिज्म पर पड़ा है और एक बार फिर से पर्यटन विभाग पर्यटन को सुधारने के प्रयास में लग गया है।
पर्यटन को सुधारने की दिशा में उत्तरप्रदेश प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने सरकार में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है और राजधानी लखनऊ में टूरिस्ट हेलीपैड का स्थापना जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है। अब उत्तर प्रदेश के लोग ₹999 में लखनऊ से वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं।
देश का पहला टूरिस्ट हेलीपैड भी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बनाने की शुरुआत आज से कर दी गई है। यूपी आने वाले देश और विदेश के पर्यटक अब हेलीकॉप्टर का सफर का मजा ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें पैसे बहुत कम देने पड़ रहे हैं। जिससे एक आम आदमी भी अपने सपनों की यात्रा पूरी कर सकता है ||
इससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा और दुनियाभर में नाम भी होगा। उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट हेलीपैड शुरू होने से यूपी के युवाओं को नौकरी मिलेगी और सबसे बड़ी बात है कि इसमें इनडायरेक्ट और डायरेक्ट रूप से भी बहुत ज्यादा नौकरी मिलेगी। अब देखना होगा योगी सरकार का यह प्लान कितने दिन में धरातल पर आता है, और लोग ₹999 में हवाई सफर का मजा ले पाते हैं
999 रुपए में हवाई यात्रा-
योगी सरकार के द्वारा लोक भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इन्हीं सब नहीं अभी फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश में अब हेलीपैड का स्थापना होगा जो कि देश के किसी भी राज्य में नहीं है। आपको बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए ₹1000 से भी कम का खर्च आएगा। यूपी में पर्यटकों को लुभाने के लिए कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फाइव स्टार होटल्स बनाए जाएंगे। यूपी के जगहों में अब सुंदरीकरण किया जाएगा।