यूपी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रेंजर्स को सम्मानित किया || स्वप्न फाउंडेशन के रेंजर्स ने स्वच्छता व जागरूकता का कार्यक्रम चलाया

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ :संवाददाता सौरभ ) पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वप्न फाउंडेशन के रेंजर्स ने स्वच्छता तथा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ यूपी कैबिनेट के जल शक्ति मिनिस्टर श्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्वप्न फाउंडेशन के साथ सीएमएस की चौक , स्टेशन रोड तथा राजाजीपुरम की शाखाएं मौजूद रही इनके अलावा इमा इंटरनेशनल के बच्चे भी मौजूद रहे । सभी रेंजर्स ने माननीय मंत्री जी के सफाई करी तथा अन्य लोगों को भी सफाई और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया । इस कार्यक्रम में रेंजर्स ने एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया कि “अब नहीं तो कब हम नहीं तो कौन” , वहां मौजूद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कुछ रेंजर्स को उनके लगातार स्वच्छ भारत पर काम करने के लिए सम्मानित भी किया ।