श्रीमद् भगवद गीता वितरण में लखनऊ इस्कॉन मंदिर ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

0
IMG_20220422_110219

(संवाददाता-सौरभ /इनसाइड कंट्री न्यूज़ )इस्कॉन बुक मैराथन 2021 की श्रेणी में सभी लखनऊ शहर निवासियों को को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि इस्कॉन जी.बी. सी.(जनरल बॉडी काउंसिल) परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज द्वारा, यह प्रमाण पत्र इस्कॉन लखनऊ के मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी को बुक मैराथन 2021 में लघु मंदिर श्रेणी में तीसरा पुरस्कार| जीतने और श्रील प्रभुपाद की प्रसन्नता के लिए हज़ारो भगवदगीता यथारूप लखनऊ में वितरित करने के लिए प्रदान किया गया |श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने कहा कि ये लखनऊ के ग्रहस्थ भक्तों के अथक प्रयासों का फल है और उनकी उत्क्रष्ट सेवा भगवद्गीता वितरण के लिए सभी भक्तों को बहुत बहुत बधाई दी एवम प्रभु जी ने बताया कि इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी के आदेशानुसार हमे भगवद्गीता यथारूप (विश्व में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली भगवद गीता) को नगर नगर ग्राम ग्राम घर घर तक पहुंचाना है,क्योंकि भगवत गीता सभी वेदों का सार है और इसमें मनुष्य के सभी समस्याओं का हल है, एवं परभु जी ने संकल्प लिया की श्रील प्रभुपाद जी के ग्रंथों के वितरण का प्रयास जारी रहेगा।

 

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!