सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में “मिशन शक्ति संगोष्ठी”का आयोजन

0
IMG-20220418-WA0133

(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )सेठ रामगुलाम पटेल मेमो. इंटर कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित कार्यक्रम में “मिशन शक्ति संगोष्ठी” का आयोजन किया गया |इस अवसर पर महमूदाबाद थाना SHO अनिल कुमार सिंह ने कॉलेज की सैकड़ो छात्राओं को महिला सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की | SHO की टीम में महमूदाबाद शहर प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीसिंह व 15 अन्य महिला पुलिस सहित स्टाफ ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया | संगोष्ठी में SHO अनिल सिंह द्वारा कॉलेज की सैकड़ों उपस्थित छात्राओं को bad touch, good touch, आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर महिला हेल्पलाइन नंबर, एम्बुलेंस सेवा, आवश्यकता पड़ने पर पुलिस से सहायता आदि पर विस्तार से बताया गया |

छात्राओं की ओर से भी प्रश्न कर जानकारी चाही गयी जिस पर SHO श्रीसिंह द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से और सरल भाषा में छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया गया | SHO द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम की अच्छाइयो के साथ -साथ उसके दुष्परिणाम पर भी प्रकाश डाला गया |

सभी छात्राएं इस संगोष्ठी में महिला सुरक्षा के सभी घटकों से भिज्ञ होकर बहुत ही उत्साहित हुईं |इस प्रकार की जानकारी से अवश्यमेव छात्राओं को ना केवल उनका आत्मबल बढेगा अपितु सभी छात्राएँ भविष्य में सुरक्षा सावधानियों से हो रही चुनौतियों का आत्मबल के साथ सामना कर सकेंगी |मिशन शक्ति कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्रा, प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा, ,वाईस प्रिंसिपल श्री अश्विनी कुमार सुपरवाइसर श्री सतीश अवस्थी सहित आदि स्टाफ उपस्थित थे |ज्ञातव्य हो की सभी संस्थानों के संरक्षक डॉ हरीश चंद्रा जी को इस संगोष्ठी की जानकारी होने पर लखनऊ में एक कार्यक्रम की विडियो कांफ्रेंसिंग को छोड़ कर इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में 2 बजे आकर प्रतिभाग किया |संगोष्ठी के अंत में ट्रस्ट के संरक्षक महोदय ने SHO अनिल सिंह द्वारा अपने कौशल पूर्ण प्रतिभा से छात्राओं को दी गयी व्यहारिक जानकारी से स्वयं अभिप्रेरित होकर SHO को शुभकामनायें एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और संरक्षक महोदय ने यह भी कहा कि अपनी गत लगभग 37 वर्ष की प्रसाशनिक सेवा में SHO अनिल सिंह जैसा कि उनका पहले अच्छी कार्यशाली व पुलिस सेवा में उनका समर्पित योगदान सुना था आज साक्षात SHO का कौशल प्रदर्शन देखने को मिला तथापि SHO की उज्ज्वल भविष्य और श्रेष्ठ उन्नति की कामना की गयी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!