राजधानी लखनऊ के पास अज्ञात चोरों ने हज़ारों की नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ!

- उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरों का आतंक !
सूरतगंज चौकी पुलिस की सुस्ती व निष्क्रियता का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे दीवार में सेंध लगाकर फिर एक बार चोरी की वारदात को दिया अंजाम !
अज्ञात चोरों ने हज़ारों की नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ!
वही पीड़ित का कहना है कि उसके घर से जो चोरी हुई है, बड़ी मुश्किल से उसने पैसे जोड़कर यह जेवरात और नगदी जमा किये थे.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मौसण्डी गाँव की घटना !
देखना होगा कि पुलिस इस मामले का खुलासा कब करती है.