फ्लश करते ही क्यों फटी टॉयलेट सीट? हादसे की जांच के लिए पहुंची स्पेशल टीम; एक्सपर्ट ने पकड़ा माथा

डेस्क रिपोर्ट :नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में कमोड टॉयलेट सीट में अचानक धमाका हो गया, जिसकी चपेट में एक शख्स आ गया। जब युवक ने शौच के बाद फ्लैश किया तो तेज धमाका हुआ और आग लग गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया।_टॉयलेट सीट में धमाका होना बहुत ही दुर्लभ घटना है. हालांकि मीथेन गैस के जमाव की वजह से ऐसा हो सकता है. बता दें कि, टॉयलेट और सीवर सिस्टम में मलमूत्र के अपघटन से मीथेन गैस बनती है. यह ज्वलनशील होती है. ऐसे में अगर सीवर लाइन में वेंटिलेशन की कमी हो या पाइप में कोई रुकावट हो, तो मीथेन गैस जमा हो सकती है. जिसके बाद फ्लश करने या अन्य गतिविधि से उत्पन्न चिंगारी (जैसे बिजली का शॉर्ट सर्किट) की वजह से गैस के आग के संपर्क में आने की वजह से धमाका हो सकता है. बता दें कि, ग्रेटर नोएडा की घटना में एसी के एग्जॉस्ट के पास ग्रीन बेल्ट होने की बात सामने आई, जिससे गैस जमा होने की आशंका बढ़ गई है.(इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी )