योगी सरकार का असर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस | दबंगों को हिरासत में लेकर अवैध कब्जे से खाली कराई जमीन

(संवाददाता इनसाइड कंट्री न्यूज़)उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के विकासखंड देवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरिया की है ग्राम प्रधान परशुराम रावत वह प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश वर्मा की शिकायत पर तहसीलदार महोदय के आदेशानुसार लेखपाल लव कुश वर्मा के नेतृत्व में थाना देवा से पुलिस बल लेकर उक्त ग्राम पंचायत मे बंजर भूमि पर गांव के दबंग रामसनेही यादव लाला उर्फ शिव लाल यादव संजय यादव कमलेश यादव ने ने फर्जी कब्जा किया था जिसको लेखपाल लव कुश वर्मा प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश वर्मा ग्राम प्रधान परशुराम रावत ने पुलिस बल टीम के साथ दबंगों से खाली कराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे तो दबंगों ने झगड़ा बवाल वह भद्दी भद्दी गालियां देने लगे मारपीट करने पर आमदा हो गए जिसे देखकर पुलिस ने दबंगों को अपनी हिरासत में ले लिया बड़ी मशक्कत के बाद भूमि को खाली करा पाए दबंग लाला उर्फ शिव लाल यादव रामसनेही यादव के लड़के ग्राम प्रधान परशुराम रावत व प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश वर्मा को गांव आने की धमकी दे रहे हैं वह गाली भी दे रहे हैं जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने थाने में भी कर दिए देवा थाने की पुलिस टीम ने बड़ी ही मेहनत व मशक्कत के साथ दबंगों को हिरासत में लेकर जमीन को खाली कराया||