लखनऊ मुंशी पुलिया पर खोया बच्चा,पुलिस ने आधे घंटे में बच्चा ढूंढ निकाला
इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी -15अक्टूबर 2025
लखनऊ।
बुधवार
दिन में लगभग 2:00 बजे रोते हुए मुंशी पुलिया चौकी आई महिला, बोली साहब मेरा बच्चा खो गया है और यह कहकर रोने लगी।
बोली मेरा बच्चा खो गया है, सिटी कार्ट से खोया बच्चा, गोंडा से आई प्रिया अपने 7 वर्षीय भांजे को लेकर जो मानसिक रूप से बीमार बच्चा उसके इलाज के लिए आई थी। सिटी कार्ट से कहीं निकल गया था।
गाजीपुर थाना क्षेत्र मुंशी पुलिया चौकी प्रभारी अभिषेक पांडे ने तुरंत कांस्टेबल मनीष सिंह और टीम को लगाया, 30 मिनट के अंदर सकुशल बच्चा पास की एक गली से मिल गया। तत्काल बच्चों को पकड़ महिला भावुक हो गई और लखनऊ पुलिस की तारीफ करने लगी।
महिला ने लखनऊ पुलिस और चौकी प्रभारी तथा उनकी टीम को दिया धन्यवाद।