पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर नहीं रुक रहा है हादसों का सिलसिला |तेज रफ़्तार कार डम्फर से टकराई तीन लोगों की मौके पर मौत

0
IMG_20220331_100739

इनसाइड कंट्री न्यूज़ (संवाददाता-शिवशंकर )बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डम्फर से टकराई,हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत |एक की हालत गंभीर,सड़क पार कर रहे डम्फर के अचानक आने से हुआ ये हादसा |कार सवार सभी लोग प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे,लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस का मामला|| पिछले 1 महीने में कई हादसों में तकरीबन 7 लोगों की जान ले ली है वहीं कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं | एक्सपोर्ट बताते  हैं कि वाहनों की  तेज रफ्तार ही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!