/इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी:लखनऊ:चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण कुमार राय चौकीदार ने अपने क्षेत्र में एक अच्छी पहल की है। जिसका नाम उन्होंने मंदिर चलो अभियान रखा है। मंदिर चलो अभियान की शुरुआत पार्षद अरुण राय चौकीदार ने आज पत्रकारों के सम्मान के साथ किया। इस अभियान को देशव्यापी अभियान बनाने की उन्होंने पत्रकारों से अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म का वह सम्मान करते हैं और सभी धर्म के लोगों को वह यही प्रेरणा देते हैं कि उनके जो भी धार्मिक स्थल हो वहां प्रतिदिन जरूर जाना चाहिए। खास कर उन्होंने हिंदू धर्मावलंबी, सनातनियों और हिंदू धर्म के मानने वालों से अपील की और निवेदन किया कि हर किसी को घर से निकलने के बाद आसपास जो भी मंदिर दिखे कम से कम उस मंदिर में एक बार प्रभु के दर्शन करना चाहिए। इससे उनके आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। वहीं संस्कार भी विकसित होगा। इस अभियान की शुरुआत के दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष चिनहट कमल पांडे, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सोनी, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रदीप कुमार विश्वकर्मा समेत चिनहट वार्ड के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह के सहयोग से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की थी, जिसके तहत गुरुवार की शाम मंदिर चलो अभियान के दौरान जर्नलिस्ट प्रोटक्शन एसोसिएशन के सदस्यों, पदाधिकारी में से उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, संगठन मंत्री राम यादव, सह संगठन मंत्री विजय शंकर दुबे, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र कुमार शर्मा,सह मीडिया प्रभारी सौरभ निगम,जिला उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सनी शाह, उप प्रचार मंत्री सैयद फैजान उर्फ इकबाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बीकेटी समन्वय व संगठन के सदस्य विवेक विश्व पांडे, साकेत उमराव, प्रियंका जी, रणजीत सिंह प्रवीण सिंह, सदस्य विनोद सिंह, प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार विनोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष/ अधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ नरसिंह नारायण पांडेय, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र शर्मा सत्येंद्र मिश्रा सहित डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकार साथियों को अंग वस्त्र और राम दरबार देकर सम्मानित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!