यूक्रेन में फंसी सीतापुर के तंबौर की छात्रा |वापसी के लिए दुआओं का दौर जारी

0
IMG_20220228_215957

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में कई फंसे भारतीयों को बाहर निकाल लिया गया है मगर इसके बाद भी कई ऐसे भारतीय हैं जो अभी वहां फंसे हैं | उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की रहने वाली छात्रा यूक्रेन में युद्ध छिड़ने से तंबौर थाना क्षेत्र इलाके की एक छात्रा वहाँ फंस गई है । हालांकि वह वहां पर काफी परेशान हैं परिवारीजनों ने बताया कि दो दिन पहले हमसे उससे बातचीत हुई थी परंतु चूंकि एक सप्ताह से बातचीत नही हुई है और न ही मेरी बेटी का कोई लोकेशन मिल रहा है । जिससे परिवारीजन काफी परेशान है ।
तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिहार निवासी पंकज पांडेय की बेटी तान्या पांडेय करीब चार महीने पूर्व खारकिव राष्ट्रीय चिकित्सा विश्व विद्यालय त्स्लिनोग्रैडस्काया स्ट्रीट 50 ए खारकिव में एमबीबीएस की पढ़ाई करती थी । उसके पिता ने बताया कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध से परिवार के लोग परेशान है । उसकी सकुशल घर वापसी के लिए दुआएं की जा रही है ।
पिता ने बताया कि बेटी तान्या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर घर वापस आने के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है । और बताया कि हमारे पास मात्र दो दिन के लिए खाने पीने सामग्री बची हुई है । जिससे हमे यहां से सुरक्षित निकाल लिया जाए । यूक्रेन में छात्रा का निवास स्थान छात्रावास संख्या 5, कमरा नंबर 402 है छात्रा का पासपोर्ट नंबर वी3616630 है ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!