बिहार गया जी पहुंचे पी एम नरेंद्र मोदी,बिहार का 7वॉ दौरा
इनसाइड कंट्री न्यूज़ हिंदी :संवाददाता-प्रियंका/बिहार गया जी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। पीएम मोदी खुली गाड़ी पर सवार होकर अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी साथ में मौजूद रहे।बिहार का लगातार 7वॉ दौरा है PM मोदी का ||