कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां में प्रेशर कुकर में IED बरामद

इनसाइड कंट्री न्यूज़(हिंदी): कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां में प्रेशर कुकर में IED बरामद,सुरक्षाबल सतर्क
दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा शोपियां में सुरक्षाबल ने एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद की है। वहीं, जिला पुलवामा के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी मिली है।