आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा विधायक विनय वर्मा एवं श्रीमति बविता वर्मा की 21वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामनाएं प्रेषित की

0
a6463e8a-f9a6-4efd-a30d-6aae66351909

लखनऊ:InsideCountryNews(Hindi)संवाददाता-सौरभनिगम/ आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपने संरक्षक एवं वैश्य शिरोमणि सोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा जी एवं श्रीमति बविता जी की 21 वीं वैवाहिक वर्षगांठ रोहताश प्रेसिडेंटल टावर, गोमती नगर में उनके निवास स्थान पर आयोजित की गई।
सर्व प्रथम प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी एवं पदाधिकारीगण द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।
उसके उपरान्त इन्दिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल एवं इन्दिरा नगर इकाई के पदाधिकारी गण द्वारा विधायक जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत जी एवं ट्रांस गोमती अध्यक्ष शीलू जैसवाल एवं इन्दिरा नगर सचिव अविनाश जैसवाल, सितांशु सोनकर द्वारा केक सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी, प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी जी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत जी, इन्दिरा नगर संरक्षक एडवोकेट प्रीतम गुप्ता जी, विधि सलाहकार एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा जी,इन्दिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी,सचिव सुनील रावत जी ,सचिव अविनाश जैसवाल जी, उप सचिव सितांशु सोनकर जी, ट्रांस गोमती इकाई अध्यक्ष शीलू जैसवाल जी, दुबग्गा इकाई अध्यक्ष कृष्णकांत सोनी जी एवं सैकड़ों पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!