मंडलायुक्त रोशन जैकब अचानक निरीक्षण करने पहुंची अयोध्या हाईवे |NHAI के काम से दिखी असंतुष्ट

लखनऊ – लखनऊ कमिश्नर पहुंची चिनहट के अयोध्या हाइवे।
कमता तिराह, चिनहट तिराह और मटियारी चौराहे का किया निरिक्षण।अयोध्या हाईवे पर सौंदर्यकरण के चलते ग्राउंड पर आयी मण्डलायुक्त।मण्डलायुक्त रौशन जैकब के साथ LDA VC इंद्रामणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रहे मौजूद।
NHAI के कार्यो से असंतुष्ट दिखी मण्डलयुक्त।
कहा धीमी रफ़्तार से NHAI का चल रहा है काम |
अयोध्या मार्ग चिनहट के कई इलाकों मे चल रहा है सवारने और हाइवे चौड़ीकरण का काम।।