मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य पर स्नेह फाउंडेशन की तरफ से जरुरतमंद लोगों को कम्बल और तिल की मिठाईयां बांटी गई।।

संवाददाता -प्रियंका(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )- मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य पर स्नेह फाउंडेशन की तरफ से जरुरतमंद लोगों को कम्बल और तिल की मिठाईयां बांटी गई।।
इस कार्यक्रम में स्नेह फाऊंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अनामिका साहू ,फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, स्नेह फाउंडेशन के प्रबंधक पंकज गुप्ता के साथ मिलकर स्नेह फाऊंडेशन के पदाधिकारियों राजीव द्विवेदी , हर्षित, सुमन , अल्का वर्मा ,सुमित श्रीवास्तव,नीरज जी, योगेन्द्र मिश्रा,सोमेन्द्र प्रताप सिंह, अंकित, सुरजीत साहू , दिनेश कुमार , सौरभ कुमार सिंह , बृजेश कुमार चौरसिया और स्नेह फाऊंडेशन के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गोमती नगर में इस कड़ाके की ठंड में जरुरतमंद लोगों को कम्बल और तिल की मिठाईयां बांटी गई, फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने बताया की
अभी आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ के कुछ और भी हिस्सों में जाकर ‘स्नेह फाऊंडेशन’ की तरफ से कम्बल बांटने का प्रोग्राम करेगी ।।