9 घंटे तक मां का शव रखा रहा घाट पर ,बेटियां संपत्ति को लेकर लड़ती रही।

0
IMG-20240116-WA0020

संवाददाता -(इनसाइड कंट्री न्यूज़ )आज के समय में जहा बेटा और बेटी को एक समान समझा जाता हैं जिन बेटियों पर हर मां-बाप को गर्व होता है लेकिन जब वही बेटियां शर्मसार हरकत कर जाए तो किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है जी हां मथुरा में बेटियों ने मां के अंतिम संस्कार से पहले ही ऐसी हरकत कर डाली जिससे कि पूरा समाज ही शर्मसार हो गया।मथुरा में जमीन के लिए बेटियों ने सात घंटे तक मां का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। मां का शव चिता पर रखा रहा, लेकिन बेटियां जमीन के बंटवारे पर अड़ी रहीं। रिश्तेदारों की पंचायत हुई। सहमति बनी और फिर स्टांप पेपर पर जमीन बंटवारे की औपचारिकता पूरी कर मुखाग्नि दी।आनंदपुरी निवासी पुष्पा देवी पर तीन बेटियां थीं। वह शादीशुदा बेटी मिथलेश के साथ रहती थीं। उनकी दो बेटियां अपनी ससुराल में रह रही हैं। पुष्पा देवी के पति गिर्राज का निधन पहले ही हो चुका था। शनिवार रात 98 वर्षीय पुष्पा देवी की मृत्यु हो गई। रविवार सुबह 10.30 बजे शव को मोक्षधाम ले जाया गया।अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। बड़ी विधवा बेटी शशि, बहन सुनीता के साथ मोक्षधाम पर पहुंच गईं। शशि ने वहा अपने सभी रिश्तेदारों को कहा कि मां के नाम पर चार बीघा जमीन थी। इसे बहन मिथलेश ने नाम अपने नाम लिखवा लिया है। मिथलेश ने इसका विरोध किया।जमीन बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ता ही जा रहा था इस पर रिश्तेदारों ने पुलिस को बुला लिया ,पुलिस भी पहुंच गई। रिश्तेदारों ने समझाया, मगर वे जमीन को अपने नाम कराए बगैर अंतिम संस्कार के लिए तैयार ही नहीं थीं। ऐसे में यह तय हुआ की एक बीघा जमीन विधवा बेटी शशि को दी जाए और बाकी डेढ़ बीघा जमीन सुनीता और मिथिलेश के बीच बाटी जाएगी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!