वेब सीरीज ‘गोरखपुर मठ’ का लखनऊ के फॉर्चून होटल में केक काटकर शानदार मुहर्त किया गया

0
Screenshot_2024_0114_195530


संवाददाता (प्रियंका)लखनऊ के होटल फाच्र्यून में वेव सीरीज ;गोरखपुर मठ का केक काटकर मुहूर्त किया गया है। यह वेव सीरीज राजनीतिक, सामाजिक परिवेश को लेकर बनाई जा रही है। इसकी सूटिंग गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, बनारस में की जायेगी। कहानी की शुरुआत सत्तर-अस्सी के दशक से होती है। सिरीज में कुल नौ एपिसोड हैं, जिसके निर्माता – दुर्गेश चतुर्वेदी, उमेश शर्मा, सह-निर्माता – सचिन सैनी तथा कार्यकारी निर्माता -सालोम, प्रोडक्शन मैनेजर – भोला शंकर उपाध्याय हैं। लेखक और निर्देशक पवन पाण्डेय हैं,इस सिरीज के मुख्य कलाकार ;अंशुमान पुष्कर, ;करिश्मा शर्मा,रघुवीर यादव ,मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, प्रियम्बदा पाण्डेय, ; मुस्ताक खान, ; शिशिर शर्मा, ;सजल श्रीवास्तव आदि होंगे तथा वेव सीरीज में तीन गाने भी होगे, जिसको अपने सुरों से सजाएगे ;देव नेगी, ; अमन त्रिखा, ;शुभम शर्मा ; एवं पलक मुच्छाल तथा संगीत द्रोण का होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदीप मिश्रा मीडिया प्रभारी ने बताया कि,आशा है कि यह सिरीज अगस्त तक प्लेटफार्म पर आ जायेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!