इस्कॉन लखनऊ में धूम-धाम से हजारों भक्तों के साथ मनाया गया नित्यानंद अविर्भाव महामहोत्सव

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ सिटी,सुलतानपुर रोड,शहीद पथ लखनऊ में आज नित्यानंद त्रियोदशी के दिन श्री नित्यानंद प्रभु का आविर्भाव दिवस महामहोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया, भगवान का प्रथम पूजन व अभिषेक श्रीमान अपरिमेय श्यामदास (अध्यक्ष,इस्कॉन लखनऊ) द्वारा प्रारंभ किया गया एवं क्रमानुसार , श्री चैतन्य चरितामृत, संकीर्तन,भजन व नृत्य व भगवान की राजभोग आरती और सभी लोगोँ के लिए भोजन प्रसादम(भंडारा) हुआ।
श्री श्री नित्यानंद त्रियोदशी महामहोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ हुआ।
श्री नित्यानंद प्रभु जी के अविर्भाव महामहोत्सव पर कथा में श्रीमान आदित्य नारायण प्रभु जी ने बताया कि श्री निताई भगवान बलराम जी का विस्तारित अवतार है जो कलयुग में बद्ध जीवात्माओं का उद्धार करने के लिए चैतन्य महाप्रभु (श्री कृष्ण)के पार्षद के रूप में ,एक चक्र (बंगाल) में अवतरित हुए थे,उन्होंने सर्वत्र हरिनाम प्रचार किया , जो भी भक्त नित्यानंद प्रभु की शरण लेता है उसको राधा कृष्ण प्रेम सरलता से प्राप्त हो जाता है |अंत मे उन्होंने सभी लोगों से श्रीमद्भगवतगीता यथारूप स्वाध्याय, हरिनाम जप एवं श्री श्री राधारमण बिहारी जी की अधिक से अधिक प्रेम भाव से सेवा करने को कहा जिससे उनकी कृपा सबको प्राप्त हो।
Insidecountrynews