युवाओं को संस्कारवान बनाने इस्कॉन, लखनऊ मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी पहुंचे एस०एम०एस०कॉलेज गोसाईगंज

श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के अध्यक्ष आदरणीय अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा युवाओं को संस्कारवान बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत एस०एम०एस०कॉलेज, गोसाईंगंज के सी०ई०ओ०श्रीयुत शरद सिंह एवं डायरेक्टर जनरल डॉ०मनोज मेहरोत्रा जी द्वारा विशेष सत्र का आयोजन कगया गया, जिसमे शिक्षक, छात्र एवं गणमान्य भक्त उपस्थित रहे । इस्कॉन मंदिर के आदरणीय अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने छात्रों को बताया कि हरिनाम जप से आप वर्तमान की भागम-भाग भरी जिंदगी में खुद को तनाव से मुक्त रख सकते हैं। शिक्षकों एवं 200 छात्रों को गीता वितरित करते हुए प्रतिदिन गीता के श्लोक पढ़ने का संकल्प कराया।उक्त कार्यक्रम इस्कॉन, लखनऊ के विशेष सेवादारों क्रमश: सर्वश्री अनुज गुलाटी प्रभु जी, रामचंद्र प्रभु जी, विनय गुप्ता प्रभुजी, अंजू मिश्रा माता जी एवं नीलम शर्मा माता जी के अथक प्रयासों से सम्पन्न हुआ |
।