गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रस्तुति ने सभी का मन मोह

कुछ नशा तिरंगे की आन का है ,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।।
सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सौजन्य से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।इस पावन दिवस पर सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज ,सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज, सेठ राम गुलाम मुनेश्वर प्रसाद आई०टी०आई कॉलेज, विद्या दया कल्याणं करोति, मनोज छात्र कल्याण अकादमी,रीता चिकित्सा सेवा केंद्र सभी संस्थानों में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस मनाया गया,व छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत करके सभी के हृदय को रोमांचित कर दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार जी ,वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कौल जी ,श्री राजेश कुमार सिंह चौहान जी , उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र जी , प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा जी , संरक्षक एवं ट्रस्ट के चेयरमैन श्रद्धेय डॉ हरिश्चंद्र जी , प्रभारी प्रशासन मंडल श्री भानु प्रताप सिंह, पटेल युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिल चतुर्वेदी जी एवम प्रशासक श्री एo पीo सिंह ने माँ भारती व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम छात्रा प्रियंका,निशा राज, मोनिका ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया | गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी का पर्व भी विद्यालय प्रांगण में मनाया गया | बसंत पंचमी के पावन अवसर पर छात्रा शालिनी द्वारा मां सरस्वती की सजीव झांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया | प्राथमिक वर्ग की अनुष्का,अंकिता,आराध्या, गुंजन, सिंपल ने ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार पर सुंदर सा नृत्य प्रस्तुत किया | छात्र अनुरोध एवं सचिन ने लव और कुश के वेश में राम कथा का मनोहर वर्णन किया | छात्र अभय जोशी ने भारतीय सैनिक की पोशाक में तेरी मिट्टी में मिल जावा पर सुंदर सा अभिनय किया | छात्र आदर्श मिश्र ने पुलवामा में हुए हमले का बखान एक गीत के माध्यम से किया | छात्रा प्रिया,संजना,आराधना, आयुषी ने शेर दिल इंडियन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया | छात्र आयुष ने विवेकानंद जी के वेश में स्वामी विवेकानंद की प्रेरक कथाओं का वर्णन किया | छात्रा रजनी,अंजलि, अंशिका, अनुसाया ने हास्य एकांकी अनपढ़ बीवी का प्रस्तुतीकरण किया | छात्रा एलिस, गायत्री, पावनी, अनन्या,इरम ने जहां पांव में पायल गीत पर सुंदर सा नृत्य किया | छात्रा आयुषी,मानसी और ओशवी ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर सुंदर प्रस्तुतीकरण किया |
इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि -एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया तभी से इस दिवस को हम सभी लोग गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते चले आ रहे हैं।वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कौल जी ने संबोधन में बताया कि 26 जनवरी का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बेहद खास होता है यह दिन भारतीय नागरिकों की लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है।
प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा जी ने बताया कि भारत में लगभग 200 वर्षों तक ब्रिटेन का शासन रहा है इस दौरान भारत का शासन ब्रिटिश संसद द्वारा निर्मित कानूनों के द्वारा किया जाता था आजादी के आंदोलन के दौरान भारतीयों द्वारा समय समय पर अपना संविधान स्वयं बनाने के लिए संविधान सभा की मांग उठाई जाती रही ।
संरक्षक एवं ट्रस्ट के चेयरमैन श्रद्धेय डॉ हरिश्चंद्र जी ने अपने संबोधन में सभी आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया |इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार,उपप्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार, आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री सत्यम मिश्र, एनसीसी प्रभारी एवं रीता सेवा चिकित्सा केंद्र के प्रभारी श्री दुर्गेश कुमार, समस्त अध्यापक एवं संभ्रांत परिवारों से आए हुए सम्मानित अभिभावक गण श्री अनिल कुमार, श्री अतुल कुमार मौर्या ,श्री रोहित कुमार,श्री विनोद कुमार, डॉक्टर कमलेश, प्रदीप,राकेश,राम सिंह, शिवबालक, जगदीश,राम शंकर सिंह, ओमकार,विनोद कुमार, रत्नाकर पांडे,सहित सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।