राज्य संपत्ति अधिकारी को लिखा पत्र |कबाड़ गाड़ियों को हटाए जाने की मांग

लखनऊ (संवाददाता प्रियंका ) जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान परिसर में वर्षों से खड़ी कबाड़ गाड़ियों को हटाए जाने पर चर्चा हुई।
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि तमाम विभागों द्वारा वर्षों से परिसर में दर्जनों कबाड़ गाड़ियां खड़ी कर रखी है जिससे दोनों भवनों का वातावरण खराब हो रहा है साथ ही इन कबाड़ गाड़ियों से जहां एक ओर जाम लगता रहता है वही दूसरी ओर गंदगी फैल रही है जिससे कर्मचारियों में नाराजगी हो रही है। महासंघ के तमाम प्रयासों के बाद भी कबाड़ वाहन परिसर से नहीं हटाए जा रहे और ना ही नीलामी की कार्रवाई की जा रही है।दोनों नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बैठक के दौरान राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखा है कि परिसर से तत्काल कबाड़ गाड़ियों को हटाया जाए अन्यथा महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
बैठक के दौरान विजय श्रीवास्तव, अमित खरे, आकिल सईद बब्लू, उमंग निगम, अभिनव त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, शफीकुर्रहमानअंसारी, रामेंद्र मिश्रा, अमन कुमार, रघुराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
#InsideCountryNews InsideCountryNews