Corona in Agra :चीन से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि ||

संवाददाता-इनसाइड कंट्री न्यूज़ /आगरा में चीन से लौटे एक कारोबारी कोविड पॉजिटिव निकला है। कारोबारी ने निजी लैब में जांच कराई थी। आगरा में 30 दिन बाद यह पहला केस मिला है। रैपिड रेस्पोंस टीम मरीज को ट्रैस कर रही है। मरीज का सेंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच को भेजा रहा है।
कारोबारी 23 दिसंबर को चीन से लौटे था।शाहगंज क्षेत्र के रहने वाला हैं। उनकी उम्र करीब 40 साल बताई गई है। सर्दी, जुकाम होने पर कारोबारी ने निजी लैब पर अपनी कोरोना की जांच कराई थी। निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड रेस्पोंस टीम भेजकर पूरे मामले को ट्रैस कराया जा रहा है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्वत ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। मरीज की हिस्ट्री पता की जा रही है। मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई जाएगी।
विदेश से लौटा कारोबारी में कोरोना संक्रमण किस वैरिएंट का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। ओमिक्रॉन बीएफ .7 वैरिएंट का फैलाव रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मरीज समेत परिजनों का उपचार देना शुरू कर दिया है। सीएमओ डा. श्रीवास्तव ने कहा है कि एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम आदि की शिकायत है वह जांच कराएं।
#insidecountrynews
INSIDE COUNTRY News