देवरिया में बोले सीएम योगी अन्नदाताओं के साथ हर समय खड़ी है डबल इंजन की सरकार

(इनसाइडकंट्रीन्यूज़)उत्तरप्रदेश के देवरिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की संकल्पना सरकार साकार कर रही है। 70 साल में महज 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन भाजपा सरकार ने पांच साल में 35 मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम किया है। किसान आधुनिक तकनीकी और प्राकृतिक खेती को अपना कर विश्व के बाजार में देश का खाद्यान भेजने काम आगे कर सकते हैं। अन्नदाताओं के बारे में बात करतें हुए योगी बोले डबल इंजन की सरकार हर वक्त खड़ी है अन्नदाताओ के साथ । आपदा के समय त्वरित सहायता देने का काम किया जा रहा