गाजियाबाद में टीवी एलईडी पैनल में विस्फोट | किशोर की मौत

Inside Country News संवाददाता / अगर आपके टीवी में भी है कोई फॉल्ट और आप कर रहे हैं उसको अनदेखा तो सावधान हो जाइए | यह आपकी जान पर भी भारी पड़ सकता है|गाजिआबाद टीला मोड़ थानाक्षेत्र के हर्ष विहार द्वितीय में कमरे में चल रहा एलईडी टीवी मंगलवार दोपहर अचानक फट गया। कमरे में मौजूद किशोर की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त और दोस्त की मां घायल हो गये। दोनों का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर में बच्चा टीवी देख रहा था कि अचानक एलईडी टीवी पैनल में विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना जोरदार था कि दीवार भी फट गई थी ||
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में हाई वोल्टेज आने से एलईडी टीवी फटने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अक्सर हाई और लो वोल्टेज की समस्या होती है। ऐसे में लोगों ने बिजली निगम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।